देहरादून। 20 दिन पहले कोटड़ा संतोर क्षेत्र से लापता हुए तीन बच्चों को प्रेमनगर थाना पुलिस ने सकुल बरामद कर लिया। तीनों गोरखपुर जिले के गुरली, रामगढ़ में मिले। वहां पुलिस ने दून लाकर परिजनों को सुपुर्द किया। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि 30 जून को कोटड़ा संतोर क्षेत्र में रहने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चे लापता हो गए थे। तीनों बच्चों की उम्र 12, 11 और छह वर्ष है। फोटो लेकर तलाश शुरू की गई तो वह हरिद्वार में दिखाई दिए। वहां पुलिस पहुंची तो पता नहीं लग पाया। कई दिन तलाश के बाद भी पता नहीं लगा। हाल में पता लगा कि वह गोरखपुर में पहुंचे। वहां विधौली चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार संग पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस वहां पहुंची तो तीनों को गोरखपुर जिले के गुरली रामगढ़ से बरामद किया गया। हरिद्वार से वह ट्रेन में सवार होकर गोरखुर और फिर गुरली पहुंचे। यह बच्चों के रिश्तेदार का गांव है। पूछताछ में पता लगा कि तीनों घर से संतला देवी जाने के लिए निकले। इसके बाद अचानक घर वापस नहीं गए।