दो दुकानों में चोरी का आरोपी दबोचा

ऋषिकेश। एक ही रात में दो दुकानों से नगदी और सामान की चोरी के आरोप में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है। निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी से नगदी और चोरी का सामान बरामद किया है। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हरिद्वार रोड स्थित वर्कशॉप संचालक संजीव पुत्र धर्मपाल ने शिकायत दी कि अज्ञात शख्स ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर कार की दो बैटरियां चोरी कर लीं। इसी मार्ग पर आनंद पुत्र उमराव सिंह राणा ने भी दुकान से दो हजार रुपये की नगदी और सामान चोरी की शिकायत दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध युवक की पहचान हुई, इसके बाद पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर युवक को दूनमार्ग स्थित आशुतोषनगर चौक के पास से पकड़ लिया। तलाशी में पुलिस को युवक से 1300 रुपये बरामद किए। निशानदेही पर चोरी की बैटरी और अन्य सामान भी बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप पुत्र राजपाल भट्ट निवासी गली नंबर दो, गंगानगर, ऋषिकेश के रूप में हुई। धरपकड़ करने वाली टीम में एसआई विपनेश कुमार, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, अमित कुमार और कुलदीप आदि शामिल रहे।