देहरादून(आरएनएस)। प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारणी के चुनाव अब 17 फरवरी से शुरू होंगे। जो कि 22 फरवरी तक चलेंगे। मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने शिक्षकों के साथ बैठक कर चुनाव कार्यक्रम जारी किया। पहले ये चुनाव दस फरवरी से होने थे, लेकिन शिक्षकों के विवाद के चलते इन्हें निरस्त करना पड़ा था। संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने बताया कि रजिस्ट्रार चिट फंड सोसाइटी के निर्देश पर 24 दिसंबर तक सभी छह ब्लॉक की कार्यकारिणी के चुनाव कराए जाने थे। लेकिन अब तक चुनाव नहीं हो पाए। जिससे हाईकोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं हो पा रहा। ऐसे में जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाकर 30 जनवरी काो सर्वसम्मति से चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया था। लेकिन कुछ पदाधिकारियों ने उस पर बेवजह आपत्तियां लगाकर चुनाव कार्यक्रम निरस्त करवा दिया था। लेकिन अब सभी की सहमति के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से कार्यक्रम घोषित किया गया है। साथ ही चुनाव के लिए अवकाश भी घोषित किया गया है।