15 जुलाई तक करवा लें राशन कार्ड का सत्यापन

अल्मोड़ा। जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशों के क्रम में जनपद अल्मोड़ा के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (प्राथमिक परिवार योजना व अन्त्योदय अन्न योजना) एवं राज्य खाद्य योजना के समस्त राशन कार्ड धारकों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है ऐसे राशन कार्ड धारकों की सूची सम्बन्धित क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड धारक अपने उचित दर विक्रेताओं की दुकान पर सम्पर्क कर बिना केवाईसी/सत्यापन वाले राशन कार्डधारक अपने राशन कार्ड की केवाईसी/सत्यापन हेतु अपने आवश्यक दस्तावेजों (समस्त सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, महिला मुखिया की पासपोर्ट साईज फोटो, महिला मुखिया का बैंक अकांउट नम्बर, मोबाईल नम्बर, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की छाया प्रति) के साथ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में आगामी 15 जुलाई तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से जमा करवाते हुए राशन कार्ड की केवाईसी करवा लें। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड की केवाईसी/सत्यापन नहीं होने पर राशन कार्ड निरस्त हो जाने की दशा में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं सम्बन्धित राशन कार्डधारक का होगा।