हरिद्वार(आरएनएस)। श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक राजाराम कर्मयोगी ने बताया की बीते आठ माह में कोटा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से संस्थान ने 102 अज्ञात लोगों के शवों को प्राप्त कर अंत्येष्टि कर्मकांड किया। कुल 146 अस्थि कलश हरिद्वार लेकर पहुंचे है। वर्ष 2007 से संस्था लावारिस लोगों की अस्थियां विभिन्न स्थानों से एकत्रित कर हरिद्वार गंगा में विसर्जित करने का काम कर रही है। रविवार की 26 वीं बार अस्थियों का विसर्जन संस्था ने किया है। अभी तक कुल 6525 लावारिस अस्थियां संस्था गंगा में विसर्जित की गई है। अस्थि विसर्जन के दौरान संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, अलका दुलारी जैन, हेमंत सिंह, कमल सिंह, लक्ष्मी, नारायण गर्ग, महावीर जैन, नरोत्तम, राजेश, संजय डोगरा, महावीर, नीलम शर्मा, कुसुम सिंह नंद, कंवर सोलंकी, मदन गोपाल मिश्रा, तुलसी बाई, लकी आदि मौजूद रहे।