अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा रविवार 12 फरवरी को पटवारी/लेखपाल परीक्षा के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था जो रविवार के दिन लागू नहीं रहती थी उक्त यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
रविवार 12 फरवरी को राजस्व विभाग के अन्तर्गत पटवारी/लेखपाल भर्ती की परीक्षा तिथि प्रस्तावित है, उक्त के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर के माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं निर्बाध रखने हेतु वन वे यातायात व्यवस्था प्रातः समय-08.00 बजे से 15.00 बजे तक लागू रहेगी।