रुड़की(आरएनएस)। क्षेत्र के गांव जहाजगढ़ में किराए के मकान में रह रहे एक परिवार की एक महिला ने अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ दुराचार किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर क्षेत्र निवासी एक महिला थाना क्षेत्र भगवानपुर के एक गांव में रहकर अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रही है। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक ने उनकी 6 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।