काशीपुर(आरएनएस)। डीएम के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरनिगम की टीम ने कूड़ा, गंदगी फैलाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर छह प्रतिष्ठानों से 16700 रुपये का जुर्माना वसूला। नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य लिपिक अब्दुल सलीम, डीईओ धनवीर सिंह व राशिद हुसैन ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बायो मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण न करने, कचरा फैलाने और प्रतिबंध पॉलीथीन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का चालान किया। टीम ने 300 ग्राम पॉलिथीन जब्त कर 6 प्रतिष्ठान स्वामियों से 16700 रुपये का जुर्माना वसूला।