रुड़की(आरएनएस)। छह महीने से स्मैक तस्करी में शामिल फरार आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस छह माह पूर्व सोलानी पार्क के पास से गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी ने पूछताछ में भगवानपुर के सप्लायर का फोन नंबर और नाम पता पुलिस को बताया था।11 नवंबर 2023 को रुड़की कोतवाली के उप निरीक्षक नितिन सिंह, हेड कांस्टेबल नूर हसन, मनमोहन भंडारी और इसरार ने दोपहर के वक्त सोलानी पार्क के पास से मनोज निवासी झिंझियना ग्रंट फतेहपुर थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया था। तलाशी में मनोज के पास से 73.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। पूछताछ में मनोज ने बताया था कि खालिद पुत्र अयूब निवासी झिंझियान ग्रंट फतेहपुर टांडा थाना भगवानपुर से दीपावली पर स्मैक की खेप खरीदकर आया था। जिसको वह फुटकर में रुड़की बेचने वाला था। लेकिन इस बीच ही पुलिस ने पकड़ लिया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि सोमवार को खालिद को भगवानपुर से गिरफ्तार किया गया। बताया कि पहले पकड़ा गया आरोपी मनोज खालिद से स्मैक खरीदकर लाया था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में विवेचना अधिकारी शशिभूषण जोशी, हेड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, नूर हसन और इसरार शामिल रहे।