छह मकान मालिकों पर 60 हजार जुर्माना लगाया

पिथौरागढ़(आरएनएस)। जनपद में बगैर सत्यापन किराएदार रखने वाले मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। मंगलवार को पुलिस जाजरदेवल में थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पांच किराएदार बगैर सत्यापन के मिले। पुलिस ने उक्त किराएदारों के मकान मालिकों का 500 हजार से अधिक का चालान काटा है। इधर बेरीनाग में थानाध्यक्ष महेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान एक किराएदार बगैर सत्यापन के मिले। पुलिस ने उक्त मकान मालिक के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई करते हुए दस हजार का जुर्माना वसूला है। एसपी रेखा यादव ने सभी मकान मालिकों से अपने-अपने किराएदारों को संबंधित थाने में अनिवार्य तौर पर सत्यापन करने को कहा है।