काशीपुर(आरएनएस)। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक कट्टे में भरा 6 किलो 390 ग्राम गांजा और इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया है।
पुलिस ने महिला का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। आईटीआई थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गांव मुकुंदपुर रोड से गांव मुकुंदपुर निवासी परमजीत कौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक कट्टे में भरा 6 किलो 390 ग्राम गांजा व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया है। टीम में एसआई अनिल उपाध्याय, एएसआई रवींद्र सिंह, दीपक प्रसाद व राधा गोस्वामी रहे।