अल्मोड़ा। सिविल जज (सीडि) व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जनपद अल्मोड़ा के समस्त विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर प्रकाश डालते हुए आगामी 05 जून को पर्यावरण, पर्यावरणीय मुद्दे, ग्लोबल वार्मिंग, वन्यजीव अपराध एवं पर्यावरण संरक्षण पर निबन्ध, स्लोगन, ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत श्रमदान कर स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाने हैं तथा कारखानों, औद्योगिक क्षेत्रों, ग्राम पंचायत क्षेत्रों व अति दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।