रुड़की(आरएनएस)। मुंडलाना गांव में एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 जनवरी देर रात उसकी पत्नी घर के आंगन में बर्तन साफ कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग उनके घर के बाहर पहुंचे और दरवाजे के सामने खड़े होकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर उसकी पत्नी कमरे की तरफ दौडी तो गोली लगने से वह बाल बाल बच गई। इसके बाद उनके द्वारा शोर मचा दिया।