तीन सगे भाइयों सहित छह के खिलाफ तोड़-फोड़ का मुकदमा दर्ज

विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के तीन सगे भाइयों समेत छह लोगों पर उसकी भूमि पर लगे पिल्लर तोड़ने और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तोड़फोड, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। तिपरपुर-सभावाला निवासी रुचिता पत्नी कुलदीप तोमर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी रमेश, हुकुम सिंह, बसंत पुत्रगण अशोक, त्रिलोक, तोताराम और बिशंभर पाल निवासीगण शेरपुर ने उसकी भूमि पर लगे पिल्लरों को तोड़ डाला। उसके विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। प्रभारी निरीक्षक सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।