रुद्रपुर(आरएनएस)। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लौका, गोठा के ग्रामीणों का नगरपालिका पार्क में अनिश्चितकालीन धरना 56 वें दिन भी जारी रहा। धरने में बैठे ग्रामीणों ने सरकार, शासन, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। यहां विभिन्न संगठनों ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन कतई गम्भीर नहीं है। ग्राम लौका, गोठा, गुरुनानकनगरी, नकहा में दशकों से रह रहे परिवारों को काबिज भूमि में मालिकाना हक देने, गांवों में अपराधों को रोकने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना करने, गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की मांग को लेकर धरने में बैठे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। यहां सतेंद्र कुमार, भाकपा माले से अनीता अन्ना, हीरा सिंह, योगेंद्र, देवसरण, आशिक अंसारी, जफ़र गुलाब, गोविन्द, प्रेमनाथ, राम प्यारे, मुरारी, विजय कुमार आदि मौजूद थे।