दो वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ ओवरहेड टैंक का निर्माण

रुड़की(आरएनएस)।  पीपली गांव में पिछले दो वर्षों से ओवरहेड टैंक बनाए जाने का कार्य चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य में हो रही देरी के चलते ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं। साथ ही गांव की सड़क के बीच पाइप लाइन डालने से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार ने अभी तक ओवरहेड टैंक बनाने के नाम पर ओवरहेड टैंक के कॉलम खड़े करने की शुरुआत की है। निर्माण कार्य ऐसे ही धीमी गति से चलता रहा तो अगले 2 वर्षों में भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। पेयजल निगम के अधिकारियों से गांव में लग रहे ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य जल्द पूरा कराई जाने की मांग की जा रही है। लेकिन ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण विनोद, जयपाल, संदीप, प्रवीन, विपुल, नसीम, सुरेश का कहना है कि पेयजल निगम की ओर से पीपली गांव में पिछले करीब 2 वर्षों से ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य चल रहा है। जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। ग्राम प्रधान नरेंद्र चौधरी का कहना है कि पेयजल निगम के अधिकारी से ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य जल्द पूरा कराए जाने की मांग की गई है।