रुड़की(आरएनएस)। सड़क दुर्घटना में किशोर समेत दो की मौत के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार नंबर के आधार पर चालक की पहचान होगी। पांच दिन पहले बैंड बाजे वालों के साथ मजदूरी करने लिब्बहरेडी गए एक युवक और किशोर को हाईवे पर कार ने अपनी चपेट में ले लिया था। दुघर्टना में दोनों की मौत हो गई थी। खालिद पुत्र वाजिद निवासी मोहल्ला किला मंगलौर ने तहरीर देकर बताया कि भाई शाहवेज और आसियान (12) पुत्र रियासत निवासी मोहल्ला मजबता के साथ बैंड बाजे वालों के संग मजदूरी करने के लिए गया था। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बाहरेहडी गेट पर बारात की तैयारी की जा रही थी।