दो भाइयों पर आठ लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा

देहरादून(आरएनएस)। पुलिस ने दो सगे भाइयों पर आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दिनों ने मेडिसिन की होलसेल फर्म में काम करते हुए दवाइयां बेची और रकम हड़प ली। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी के अनुसार, प्रदीप गुप्ता निवासी साईं लोक जीएमएस रोड ने तहरीर दी कि उनकी मोती बाजार में आनंद मेडिसिन के नाम से दवाइयों की होलसेल फर्म है। इसमें दो भाई ईशान त्यागी और अभि त्यागी दोनों निवासी अजबपुरकलां सेल्स मैन का कार्य करते थे। उनका काम फर्म से विभिन्न मेडिकल स्टोरों को आर्डर के हिसाब से माल आपूर्ति करना और उसका भुगतान फर्म में जमा करना था। आरोप लगाया कि बीते छह माह में दोनों ने दवाइयों की सप्लाई तो मेडिकल स्टोरों में की लेकिन उसका भुगतान फर्म में जमा नहीं कराया। जब उनसे भुगतान के बारे में पूछा तो दोनों बहाने बनाने लगे। उन्होंने संबंधित ग्राहकों से संपर्क किया तो पता चला फर्म से माल उन्हें मिला ही नहीं। आरोपियों ने किसी दूसरे मेडिकल स्टोरों पर समान विक्री कर दिया। उन्होंने फर्म से विभिन्न स्टोरों के नाम पर 08 लाख रुपये का सामान उठाया था, लेकिन माल की डिलीवरी नहीं की। माल दूसरी जगह बेच दिया गया। आरोप है कि यह रकम दोनों ने अपने और अपने पिता के खाते में डलवा दी। उन्होंने बताया कि अब दोनों उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।