देहरादून। रायपुर पुलिस ने दो युवकों को 1728 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
रायपुर थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। 29 सितंबर को पुलिस को क्षेत्र में नशीले कैप्सूलों की तस्करी की सूचना मिली थी। इसपर पुलिस ने चैकिंग करते हुए आरोपी दलीप कुमार पुत्र छोटेलाल सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड देहरादून को नालापानी चौक से 840 ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ पकड़ा। वहीं, गौतम पुत्र मसीह चरण निवासी ऋषि नगर थाना रायपुर को 888 ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ ऋषिनगर पुल से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों की स्कूटी सीज की गई है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कुंदन राम ने बताया कि आरोप आपस में दोस्त हैं। गौतम सहारनपुर से नशीले कैप्सूलों को सस्ते दामों पर खरीदकर अपने दोस्त दिलीप के साथ मिलकर नशे के आदी व्यक्तियों को ऊंचे दामों में बेचता है।