दो मंजिला छानी में लगी आग, 16 पशु जिंदा जले

विकासनगर(आरएनएस)।  चकराता प्रखंड में लाखामंडल क्षेत्र की ग्रामसभा मौठी के खेड़ा मसौग में दो ग्रामीणों की दो मंजिला छानी में आग लग गई। जिसमें 16 पशु जिंदा जले गए। पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, मानू पुत्र आसोजिया व पवन पुत्र घुसिया गुरुवार रात पशुओं को चारा-पत्ती देकर छानी से दो किलोमीटर दूर गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात उनकी दो मंजिला छानी में आग लग गई। शुक्रवार सुबह जब वह छानी पहुंचे तो उन्हें मामले का पता चला। छानी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। सूचना पर ग्रामीण भी वहां पहुंचे और उन्होंने प्रशासन को इसकी सूचना दी। राजस्व निरीक्षक लाखामंडल जया लाल शर्मा ने बताया कि छानी में आग की चपेट में आकर मानू की चार गाय, दो बैल, दो बछड़े तथा पवन की चार गाय, दो बैल और दो बछड़े जिंदा जलकर मर गए। इसके अलावा इनकी छानी के अंदर रखा अनाज, बिस्तर, बर्तन और अन्य जरूरी घरेलू सामान भी जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। राजस्व उपनिरीक्षक जियालाल शर्मा ने कहा कि मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर लिया है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।