रुड़की। धनौरी चौकी क्षेत्र में एक बाइक मिस्त्री की दुकान पर दो दोस्तों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों में बात इतनी बढ़ी कि वह एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। दोनों ने लकड़ी के फट्ठे उठाकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ललित (35) पुत्र देवी चंद्र तथा काला (35) पुत्र अमर सिंह निवासी गांव रिठौड़ा ग्रांट थाना सिडकुल दोनों ही अपनी बाइकें ठीक कराने धनौरी आए थे। वह धनौरी में जस्वावाला रोड पर एक मिस्त्री के यहां बाइक ठीक करवा रहे थे। इस दौरान दोनों युवक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और गाली गलौज शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई होने लगी।