रुड़की(आरएनएस)। बस अड्डे के पास देर रात को दो कार आपस में टकरा गई। कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुर्घटना में दोनों कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी नगर निवासी अजीत अपनी कार में सवार होकर दिल्ली की ओर से हरिद्वार जा रहे थे। सोमवार की देर रात को करीब दो बजे जैसे ही वह मंगलौर बस स्टैंड के पास पहुंचे तो रुड़की की ओर से आ रही एक कार की उनकी कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार अजीत व दूसरी कार चालक पुष्पेंद्र निवासी रुड़की घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ हो गई, जिनके द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।