रुद्रपुर(आरएनएस)। एक जनवरी 2025 अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में और नाम जुड़ सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर अंतिम मतदाता सूची तैयार की जा रही है। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने को 1 जनवरी,1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर अर्हता तिथि नियत की गई है। वर्तमान में नगर निगम के 40 वार्डों की कुल 1,46,082 मतदाता है। जिसमें 70,105 महिला और 75,909 पुरुष एवं 68 थर्ड जेंडर मतदाता है। एक जनवरी के बाद अंतिम प्रकाशन सूची में मतदाताओं की संख्या बढ़ सकती हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए साल भर में 4 अर्हता तिथियां नियत की गई हैं, जिसमें 1 जनवरी,1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर की तिथियों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशों के क्रम में सभी अधिकारियों को अलग-अलग सूपर चेकिंग अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुपर चेकिंग अभियान में नियमित रूप से अधिकारियों द्वारा स्वयं पोलिंग बूथ पर सुपर चेकिंग करते हुए मतदाताओं से फीडबैक लिया गया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इसलिए एक जनवरी 2025 अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में और नाम जुड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर अंतिम मतदाता सूची तैयार की जा रही है। वर्तमान में नगर निगम के 40 वार्डों में कुल 1,46,082 मतदाता हैं। इसमें 70,105 महिला और 75,909 पुरुष एवं 68 थर्ड जेंडर मतदाता है। एक जनवरी के बाद अंतिम प्रकाशन सूची में मतदाताओं की संख्या बढ़ सकती हैं।